ओडिशा की कैनोइंग खिलाड़ी रश्मिता साहू का 'मन की बात' में जिक्र, कहा- पदक जीतने के लिए दृढ़
भुवनेश्वर, 31 अगस्त (आईएएनएस)। ओडिशा की कैनोइंग खिलाड़ी रश्मिता साहू का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में विशेष उल्लेख किया गया, जिसके बाद उन्होंने अपनी खुशी व्यक्त की और कहा कि वह आगामी एशियाई खेलों में भारत के लिए पदक जीतने के लिए दृढ़ हैं।